Baarish !
Jul 27, 2022
आज रोया बादल संग मेरे
बोला में हूँ संग तेरे
ना गीरे आंसू यू मेरे
वो बोला में फिर भी हूँ संग तेरे
आया फिर एक दिन ऐसा
की भारी हुआ ये मन कैसा
ना रात बीती फिर उस दिन जैसा
ना समझी आया फिर एक दिन ऐसा
सिस्क्ते हुए खुदसे पूछा
क्यू है परेशान बता
सिर्फ़ खामोशी ना कोई जवाब मिला
बादल गरजे एक पैग़ाम मिला
उस पैग़ाम में आज रोया बादल संग मेरे
बोला में हूँ संग तेरे
ना गीरे आंसू यू मेरे
वो बोला में फिर भी हूँ संग तेरे